मा0मुख्यमन्त्री घोषणा के अन्तर्गत उत्तराखंड शासन द्वारा मोबाइल टैबलेट धनराशि 12000रु0 डी0बी0टी0/ट्रान्सफर का कार्य जारी

  • gallery
  • gallery
  • gallery
  • gallery
  • gallery
  • gallery

मा0मुख्यमन्त्री घोषणा के अन्तर्गत उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदत्त प्रति छात्र/छात्रा 12000 रुपए
सभी छात्र/छात्राओं के खाते में डी0बी0टी0/ट्रान्सफर कर दिया गया है। छात्र/छात्राएं अपने खाते से टैबलेट धनराशि आहरित कर अपने अनुसार शासन द्वारा निर्धारित स्पेशिफिकेशन युक्त टैबलेट क्रय कर महाविद्यालय में टैबलेट दिखाकर उसका बाउचर जमा कर रहे है। प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने सभी छात्र/छात्राओं से स्पष्ट कहा कि आप सभी शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि से पठन पाठन हेतु मोबाइल टैबलेट क्रय कर उसका अपने कैरियर में प्रयोग करें और अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर रोजगार के क्षेत्र में प्रवेश करें।
प्राचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी, और कहा की सभी समयानुसार टैबलेट की रसीद, व टैबलेट के साथ महाविद्यालय मे आकर अपना नाम आदि पंजीकृत करवायें! मोबाइल टैबलेट नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण पोफेसर डॉ0 मुकेश कुमार, असि0 प्रोफेसर डॉ0 बी0एन0 दीक्षित, डॉ0 शशी प्रकाश सिंह, डॉ0 हेम कुमार गहतोड़ी, डॉ0 सोमेश कुमार पाटनी द्वारा यह महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न किया जा रहा है।