सलमानी ने राज्य स्तरीय उत्तराखण्ड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स मीट 2021 हैमर थ्रो क्रीड़ा प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

राजकीय महाविद्यालय बनबसा

में बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत मुन्ना सलमानी पुत्र श्री बाबू सलमानी ने राज्य स्तरीय उत्तराखण्ड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स मीट 2021 हैमर थ्रो क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जो 11-12 सितम्बर 2021 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर, देहरादून में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्र मुन्ना सलमानी ने राज्य स्तर पर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान ( हैमर थ्रो 35.92M.) प्राप्त किया। और राजकीय महाविद्यालय बनबसा का नाम बढ़ाया। छात्र की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 भूपनरायन दीक्षित व समस्त स्टाफ डॉ. राम नरायन पाण्डे, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, श्री हेम कुमार गहतोड़ी, श्री हरीश चंद्र जोशी, श्री त्रिलोक चंद्र कांडपाल, श्री अमर सिंह, श्री विनोद चंद, श्री नरसोनु आदि ने

ने शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में हर्ष का माहौल है। इसके साथ ही इस उपलब्धि पर लीड/प्रोजेक्ट वियॉड एजूकेशन मुंबई के फाउन्डर ट्रस्टी श्री कैलाश उदय चन्द ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित करने और पढाई के साथ -साथ स्पोर्ट्स में आगे बढाने में हर सम्भव सहयोग की घोषणा की और कहा की इससे अन्य छात्रो का भी खेल की तरफ रुझान बढ़ेगा!

प्राचार्य

प्रोफेसर.डॉ.आभा शर्मा