स्वतंन्त्रता दिवस- समारोह 2021

स्वतंन्त्रता दिवस- समारोह
स्वतंन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में दिनांक 15अगस्त 2021 को प्रातः 9बजे ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगान तथा वीर शहीदों की अमर गाथा को याद करते हुए राष्ट्रपिता महात्मागॉधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने निदेशक उच्चशिक्षा, उत्तराखण्ड हल्द्वानी के संदेश को महाविद्यालय स्टाफ व छात्र/छात्राओं के बीच संबोधित किया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर आनलाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया।

15 AUGUST 2021 Full (NEWS)-1