आजादीकाअमृत_महोत्सव
#HarGharTiranga
#आजादीकाअमृत_महोत्सव
दिनांक 09-08-2022 को राजकीय महाविद्यालय बनबसा में देश के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के देखरेख में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर ’’घर तिरंगा अभियान’’ रैली निकाला गया। तिरंगा रैली महाविद्यालय चूना भट्टा रोड से राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मीना बाजार, पाटनी तिराहा, पूर्णागिरी इण्टर कालेज, बनबसा रोडवेज तथा मेन मार्केट से होते हुए समापन पुनः महाविद्यालय जाकर किया गया। रैली के दौरान महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने 13 से 15 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा फहराये जाने के लिए अनेक स्लोगन व नारे लगाये। रैली के दौरान वन्दे मातरम, जय हिन्द, तिरंगा हमारी शान है, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां के हमने पहने, वह है प्यारा देश हमारा, उसकी रक्षा कौन करेगा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे जैसे नारो से गुजांयमान होता रहा। इस दौरान नयी बस्ती, मीना बाजार, पाटनी तिरहा व बाजार में लोगो ने छात्र/छात्राओं का हौसला बढाया। रैली के दौरान लोग अपने अपने घरो से निकल छात्रों के नारों के साथ नारे लगाये और रैली का जोश बढाते दिखे। रैली में महाविद्यालय के वर्तमान सत्र के छात्रों के साथ पुरा छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों ने रैली में अपना सहयोग किया जिसमें डॉ0 बी0एन0 दीक्षित, डॉ0 शशी प्रकाश सिंह, श्री हेम कुमार गहतोड़ी, श्री अनिल सिंह राणा, श्री त्रिलोक चन्द्र काण्डपाल, श्री अमर सिंह, श्री विनोद कुमार चन्द, श्री नरसोनू ने प्रतिभाग किया।
प्राचार्य डॉ0 मुकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।