महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। राजकीय महाविद्यालय बनबसा (चम्पावत), सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा उत्तराखंड से पूर्ण रूप से संबद्ध है। जो स्थापना वर्ष 2014 से कु0वि0वि0 नैनीताल से वर्ष 2019 तक सम्बद्ध रहा। महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली पूर्ण रूप से लागू है। इस महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में मेरा जोर छात्रों के ज्ञान और कल्पनाओं को विकसित करने पर है ताकि वे उच्च भावना, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढते हुए जीवन के वास्तविकताओं का सामना कर सकें।
वर्तमान सत्र में इस महाविद्यालय में 325 छात्र-छात्राएं प्रवेशित व अध्ययनरत है। हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। इसलिए जीवन में एक बेहतर लक्ष्य चुनें और उसके बाद अपनी पूरी ताकत उसे प्राप्त करने में लगाएं। मेरा मानना है कि हर छात्र को सर्वांगीण विकास के लिए सही वातावरण मिलना चाहिए। मेरा जोर युवा और नवोदित प्रतिभाओं को बेहतर ज्ञान, गुणवत्ता परक कौशल ज्ञान और व्यक्तिगत विशेषताओं से युक्त तथा परिपक्व करने पर है। राजकीय महाविद्यालय बनबसा (चम्पावत) उत्तराखण्ड शासन द्वारा उच्च शिक्षा के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कृत संकल्प है। मै महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों व छात्र/छात्राओं, सभी के बेहतर भविष्य की कामना करता हूॅ।
प्राचार्य
– डॉ. आनंद प्रकाश सिंह