राजकीय महाविद्यालय बनबसा चंपावत में तरुण महासभा का संचालन किया गया|
राजकीय महाविद्यालय बनबसा चंपावत में तरुण महासभा का भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मानक 50 प्रतिभागी और विधायक प्रतिनिधि या किसी गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में किया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसकी थीम भी भारत सरकार के द्वारा nys.mpa पोर्टल पर दी गई थी | कार्यक्रम भारत सरकार की समाज कल्याणकारी योजना को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के तरुण महासभा के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधीर मलिक के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आभा शर्मा के मार्गदर्शन में विधायक प्रतिनिधि /मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री दीपक रजवार जी एवं श्री कैलाश थपलियाल जी की उपस्थिति में डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर भूपनारायण दीक्षित और श्री हेम कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के द्वारा संचालित किया गया | इसमें संपूर्ण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के द्वारा ही संसदीय कार्यवाही स्पीकर, प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल के साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका को सजीव प्रदर्शित करते हुए बच्चों के द्वारा प्रश्न काल कार्यक्रम भी संपन्न किया गया | जिसमें बच्चों ने भारत सरकार की चलने वाले विभिन्न समाज कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नों का संबंधित मंत्रियों से प्रश्न पूछा गया और जिसका सफलतापूर्वक संबंधित विभागीय मंत्री की भूमिका का संचालन करते हुए छात्रों के द्वारा ही उत्तर दिया गया | जिसमें महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि , स्थिति और स्वास्थ्य से संबंधित जवलन्त मुद्दे, रक्षा से संबंधित, और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की तख्ता पलट समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी बच्चों के द्वारा सफलतापूर्वक दिए गए|